
MP : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले, थाना दीनदयाल नगर अंतर्गत हाट की चौकी क्षेत्र में देर रात लगभग 1 बजे वेदव्यास कॉलोनी स्थित एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया, जिसे बुझाने के लिए शहर के साथ-साथ नामली और आसपास से करीब 25 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। खबर लिखे जाने तक गोदाम से धुआं उठता दिखाई दे रहा था।
मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग देर रात से लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं। प्रशासनिक अमला भी हालात को नियंत्रित करने के प्रयास में लगा हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है।
पहले भी लगी आग
यह कोई पहली घटना नहीं है। एक साल पहले भी इसी गोदाम में आग लगी थी, जिसके बाद प्रशासन ने इसे शहर से दूर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था। इसके अलावा, 17 अक्टूबर को इलाके में स्थित एक चोपर फैक्ट्री में आग लगी थी। उस घटना के बाद प्रशासन ने अन्य संचालित फैक्ट्रियों में फायर सेफ्टी की समीक्षा का वादा किया था। बावजूद इसके, पिछले माह इलाके में स्थित एक पीवीसी पाइप गोदाम में भी आग लगी थी।
हालांकि इस बार फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन कबाड़ गोदाम से धुआं उठना अभी भी जारी है। प्रशासनिक टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है।










