भास्कर समाचार सेवा
खेकड़ा। रटौल निवासी राबह खान का अमेरिकन विश्वविद्यालय में चयन हुआ है और ७५ लाख की स्कालरशिप मिली है। बता दें कि राबह खान पुत्री शहिद अली, निवासी ग्राम रटौल जिला बागपत को अमरीका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी ऑफ़ नेब्रास्का ओमाहा से ७५ लाख की फैलोशिप प्रदान की गयी। राबह ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनका चयन ड्यूल डिग्री प्रोग्राम मास्टर इन कम्युनिटी एंड रीजनल प्लानिंग एंड मास्टर इन पब्लिक हेल्थ प्लानिंग डिग्री में हुआ है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत उनकी यूनिवर्सिटी फीस, हेल्थ इंस्युरेन्स और मासिक स्कालरशिप का वहन यूनिवर्सिटी ऑफ़ नेब्रास्का द्वारा किया जायेगा। राबह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है।