राष्ट्रधारक दल ने सैयद सालार मसूद की दरगाह के न्यायिक सर्वे के लिए किया प्रदर्शन

  • राष्ट्रधारक दल ने सैयद सालार मसूद की दरगाह के न्यायिक सर्वे के लिए किया प्रदर्शन
  • प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को दिया

बहराइच : सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले मेले पर रोक लगाने और न्यायिक सर्वे की मांग करते हुए शुक्रवार को राष्ट्र धारक दल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को दिया।

राष्ट्र धारक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करन सिंह की अगुवाई में पदाधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस्लामिक नियम के अनुसार किसी भी पक्की कब्र और मजार का होना हराम है। सभी ने सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले जेठ मेले पर प्रतिबंध लगाने, न्यायिक अधिकारियों की अगुवाई में सर्वे करने, सर्वे के बाद सूर्य मंदिर को सुरक्षित करने समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को दिया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव शैलेन्द्र मोहन तिवारी, रमण कुमार शुक्ला, राजकमल मिश्रा समेत महिला और पुरुष पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना विदेशों में गूंजेगा ऑपरेशन सिंदूर पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है