राशा थडानी ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर मचाया धमाल…पीली साड़ी पहन मां को दी कड़ी टक्कर

नई दिल्ली : बॉलीवुड की ‘मस्त मस्त गर्ल’ रवीना टंडन का जादू आज भी फैंस के दिलों पर छाया हुआ है। लेकिन अब उनकी बेटी राशा थडानी ने भी अपने टैलेंट से इंडस्ट्री में दस्तक दे दी है। हाल ही में हुए जी सिने अवॉर्ड्स में राशा ने अपनी मां रवीना के आइकॉनिक सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर स्टेज परफॉर्मेंस देकर हर किसी का ध्यान खींच लिया।

रवीना की कार्बन कॉपी बनीं राशा

पीले रंग की थाई-हाई स्लिट साड़ी और हाई पोनीटेल में राशा हूबहू रवीना टंडन की तरह नजर आईं। जैसे ही उन्होंने स्टेज पर परफॉर्मेंस शुरू की, सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई। एक फैन ने लिखा, “रवीना मैम की कार्बन कॉपी।” वहीं एक अन्य ने कहा, “मिनी रवीना ने तो गदर मचा दिया।” हालांकि कुछ यूजर्स ने कहा कि वो “ओरिजिनल रवीना को रिप्लेस नहीं कर सकतीं”, लेकिन राशा की मेहनत और आत्मविश्वास को सभी ने सराहा।

माधुरी के स्टाइल में ‘एक दो तीन’ और अपने गाने ‘उई अम्मा’ पर भी परफॉर्मेंस

राशा सिर्फ एक गाने तक ही नहीं रुकीं। उन्होंने माधुरी दीक्षित के सुपरहिट नंबर ‘एक दो तीन’ और अपनी डेब्यू फिल्म का पॉपुलर डांस ट्रैक ‘उई अम्मा’ पर भी जोरदार डांस किया।

डेब्यू से पहले मां रवीना ने की स्पेशल ट्रेनिंग

बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत में राशा ने बताया कि उनकी मां रवीना ने उन्हें फिल्मों की तैयारी के दौरान काफी गाइड किया। “मां मुझे रेखा जी, सरोज जी और साधना जी के डांस वीडियो दिखाती थीं और कहती थीं – देखो, यहां पर उन्होंने कैसे भाव दिया है। उनकी आंखें देखो, उनके होंठ देखो…” राशा ने कहा कि उन्होंने अपने अभिनय और डांस की बुनियाद अपनी मां से ही सीखी है।

डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ से मिली पहचान

राशा ने अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया, लेकिन ‘उई अम्मा’ सॉन्ग की वजह से राशा चर्चा में आ गईं।

ये भी पढ़े – मां ने घोंटा ममता का गला…और फिर खुद ही पी लिया जहर…जानें क्या है पूरा मामला

क्या कहती है ये परफॉर्मेंस?

राशा की ये परफॉर्मेंस सिर्फ एक स्टेज एक्ट नहीं, बल्कि इस बात का इशारा है कि बॉलीवुड को एक नया टैलेंट मिल गया है। वह अपने अंदाज और मां की विरासत को बखूबी आगे बढ़ा रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर