
राजगढ़ : कोतवाली थाना क्षेत्र के बारद्वारी मौहल्ले में रहने वाली 14 वर्षीय बालिका ने गुना जिले के एक युवक पर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने बुधवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार बारद्वारी मौहल्ले में रहने वाली 14 वर्षीय बालिका के परिजनों ने बताया कि पांच माह पहले गुना जिले के चोपना गांव का हेमंत पुत्र रामस्वरुप मीना जबरन घर में घुस गया, जिसने जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम किया। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 64, 332(बी), 351(3)बीएनएस, 3/4 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।













