
जालौन। जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 बर्षीय मानसिक रूप से अक्षम बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण की की वारदात हुई। आरोपी ने बच्चे को हैवानियत का शिकार बनाया, साथी ने घिनौनी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब परिजन शिकायत लेकर चौकी पहुंचे तो पुलिस ने भी उन्हें चलता कर दिया। आखिर में पुलिस के बड़े अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कराया।
कुकर्म कर वीडियो बनाया
शिकायत के अनुसार, पीड़ित बच्चा मानसिक रूप से कमजोर हैं, 15 मार्च को गांव के मंदिर में पूजा करने गया था। इसी दौरान गांव का उपेंद्र सिंह पुत्र परशुराम, उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर गेहूं के खेत में ले गया और उनके साथ जबरन अप्राकृतिक यौन कृत्य किया।
घटना के समय पंकज सिंह पुत्र संतोष सिंह मौके पर पहुंचा, लेकिन उसने बच्चे को बचाने के बजाय वीडियो बनाना शुरू कर दिया। किसी तरह बालक वहां से भागने में सफल हुआ, लेकिन उसे गंभीर आंतरिक चोटें आईं।
पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद
घटना की सूचना मिलने पर परिवार ने 16 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। परिवार के लोग बार-बार थाना के चक्कर लगाते रहे लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी।
पीड़ित परिवार को धमकाया
आरोपी उपेंद्र सिंह और उसके साथी ने परिवार को धमकाया, वीडियो हटाने और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे। साथ ही, परिवार को जान माल का खतरा लगने लगा।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया दूसरी ओर आरोपी पक्ष भी पीड़ित परिवार पर तरह-तरह से दबाव बनाने लगा। भयभीत और परेशान पीड़ित परिवार ने एसपी जालौन की शरण ली। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज़ कराया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।