रानीपुर : खेत में मिला मगरमच्छ, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू


महराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीपुर गाँव में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक मगरमच्छ गाँव के पास स्थित रोहिन नदी से निकलकर खेत में जा पहुँचा। खेत में काम कर रहे एक किसान ने मगरमच्छ को देखा और तत्काल शोर मचाकर गाँव वालों को इकट्ठा किया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई।

जानकारी मिलते ही बाँकी रेंज पनियरा के वन क्षेत्राधिकारी जगदंबा पाठक के निर्देशन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से रोहिन नदी में छोड़ दिया गया।

इस घटना को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। गनीमत रही कि मगरमच्छ के खेत में आने के बाद किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

वन विभाग की रेस्क्यू टीम में फॉरेस्टर मनीष तिवारी, अजीत पति त्रिपाठी, आलोक यादव, प्रवीण सिंह, राम भारत सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई और सफल रेस्क्यू से गाँव वालों ने राहत की साँस ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल