रानीखेत: नीट व नेट पेपर लीक मामले पर कांग्रेसी मुखर, कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

रानीखेत। नीट व नेट पेपर लीक मामले में धांधली का आरोप लगाते हुए नगर कांग्रेस कमेटी ने गांधी चौक में केंद्र सरकार का‌ पुतला दहन किया और नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। देश हो या प्रदेश, पेपर लीक हो रहे हैं, जिससे युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूरा मामला केंद्र सरकार के इशारे पर हुआ है। इस पेपर लीक से मेहनत करने वाले बेरोजगारों के भविष्य के साथ केंद्र सरकार ने खिलवाड़ किया है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गीता पंवार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा मेहरा, मनीषा नेगी, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, पंकज गुरुरानी, अगस्त लाल साह, सुरेंद्र पंवार, हबीब अहमद, रुद्रप्रताप सिंह माहरा, दीप उपाध्याय आदि थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें