रानीखेत: मां नंदा देवी महोत्सव में बच्चों ने कराए प्रतिभा के दर्शन

रानीखेत: मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में आयोजित अंतर‌ विद्यालय समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता में जूनियर व‌‌ सीनियर वर्ग में ‌विवेकानंद‌ विद्या मंदिर उमावि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्राइमरी वर्ग में गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी। शकुनाखर प्रतियोगिता में मिशन इंटर कॉलेज अव्वल रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की 26 टीमों ने प्रतिभाग किया।

मां नंदा देवी मंदिर के बाह्य परिसर‌ में आयोजित अंतरविद्यालय समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। प्रतिभागी विद्यालयों ने उत्तराखंड सहित विभिन्न प्रांतों के लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दीं। लोक नृत्य के प्राइमरी वर्ग में गोविंद मेमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल ने प्रथम, केंद्रीय विद्यालय ने द्वितीय और केपीएस हिमालयन पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर और सीनियर वर्ग में विवेकानंद विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अव्वल रहा, जबकि जूनियर वर्ग में गोविंद मेमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल ने‌ द्वितीय और नेशनल इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में बीर शिवा स्कूल और मिशन इंटर कॉलेज क्रमशः द्वितीय व तृतीय रहे।

शकुनाखर (मांगलगीत) प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय प्रथम, मिशन इंटर कॉलेज द्वितीय और बीरशिवा तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के‌ निर्णायक जेएनवी ताड़ीखेत के संगीत शिक्षक डी सी जोशी और डॉ रजनी भट्ट थे। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झूमाखेत चमोली गढ़वाल के बच्चों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मां नंदा -सुनंदा महोत्सव समिति की ओर से संरक्षक हरीश लाल साह, संयोजक विमल सती, दीपक पंत, गौरव ‌भट्ट आदि ने विजेता विद्यालय के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता का संचालन सांस्कृतिक संयोजक विमल सती ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें