OMG : जब ब्लैक प्राडा ड्रेस में रानी मुखर्जी ने बिखेरा जलवा, जिसने भी देखा वो हो गया दीवाना

सब्यासाची के 25वीं वर्षगांठ समारोह में रानी मुखर्जी ने अपने आकर्षक और बेहतरीन अंदाज से सबका ध्यान खींचा। बॉलीवुड की यह आइकॉन अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं। इस खास मौके पर रानी ने एक स्लीक ब्लैक प्राडा ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद ग्रेसफुल और एलिगेंट लग रही थीं।

रानी मुखर्जी हमेशा अपनी बेहतरीन फैशन चॉइसेस के लिए मशहूर रही हैं। उनकी अलमारी में सब्यासाची के डिज़ाइन किए गए परिधानों का एक विशाल कलेक्शन है। उनकी खासियत सिर्फ उनके फैशन सेंस में ही नहीं बल्कि उनकी आकर्षक शख्सियत और शानदार अंदाज में भी है, जिसके साथ वह हर लुक को बखूबी कैरी करती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन