सीएचसी के हेल्थ सेंटर के सामने खड़ीं बेतरतीब गाड़ियां, मरीज परेशान

  • हेल्थ सेंटर के सामने बन गई अवैध पार्किंग
  • मरीजों को आन-जाने में होती हैं परेशानियां
  • सीएचसी अधीक्षक की निष्क्रियता उजागर

बाराबंकी। देवा सीएचसी अधीक्षक की निष्क्रियता के कारण हेल्थ सेंटर के सामने अवैध कार पार्किंग बन गई है। इससे अस्पताल में मरीजों को आने- जाने और ले जाने में परेशानियां हो रही हैं। एंबुलेंस चालक भी इससे परेशान हैं।

सीएचसी देवा परिसर स्थित पब्लिक हेल्थ यूनिट इमारत के आगे तमाम चार पहिया वाहन हर समय खड़े रहते हैं। उल्टे-सीधे खड़े होने वाले वाहनों के कारण अस्पताल और यूनिट सेंटर आने-जाने में मरीजों को तमाम परेशानियां होती हैं। इसके अलावा अस्पताल में मरीजों को लाने और ले जाने वाले एंबुलेंस वाहन चालकों को भी तमाम परेशानियां होती हैं।

इसके बाद भी विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। यूनिट सेंटर के सामने अवैध ढंग से खड़े होने वाले वाहनों को लेकर कई बार सीएचसी अधीक्षक से शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी