
कासगंज। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने क्षत्रिय पुरोधा राणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी करके देशद्रोह का अपराध किया है। अब सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनके चाचा रामगोपाल यादव उसे संरक्षण देकर क्षत्रिय समाज का अपमान कर रहे हैं। हम अपने किसी भी महापुरुष के खिलाफ टिप्पणी करने वाले को माफ नहीं करेंगे , महापुरुषों का अपमान करने वालों की हड्डी चटका दी जाएगी”
कासगंज, मंगलवार: क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक डा. राज शेखावत ने आज कासगंज में प्रेस वार्ता के दौरान क्षत्रिय समाज के लोगों से आगामी 12 अप्रैल को आगरा में होने वाली रक्त स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
डा. राज शेखावत ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि वर्तमान समय में महापुरुषों को अपमानित करने का एक चलन शुरू हो गया है, जिससे लोग मीडिया में सुर्खियां बटोरने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को गंभीरता से लिया और इसे क्षमा करने योग्य नहीं बताया।
उन्होंने कहा, “इस टिप्पणी से पूरे भारतवर्ष के क्षत्रियों में आक्रोश है। हम 12 अप्रैल को होने वाले सम्मेलन के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि भविष्य में कोई भी राजनेता हमारे महापुरुषों पर टिप्पणी करने की सोच भी न रखे।”
डा. शेखावत ने यह भी कहा कि क्षत्रिय समाज ने रामजी लाल सुमन के घर में घुसकर उन्हें उचित जवाब दिया है और अब आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी का बहिष्कार कर इसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।
प्रेस वार्ता में शिव प्रताप सोलंकी, मनोज सोलंकी, रंजीत ठाकुर, अशोक राघव, वरुण चौहान, अवधेश प्रताप सिंह, कबीर प्रताप सिंह, राजीव चौहान, अरुण जादौन सहित कई अन्य क्षत्रिय नेता भी उपस्थित रहे।