
अयोध्या। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के विवादित बयान की आग अब अयोध्या के हिंदू संगठनों तक पंहुच चुकी है। हिंदू शिव सेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख व राम मंदिर आंदोलन के अगुवा संतोष दूबे ने कहा कि रामजी लाल सुमन के द्वारा ऐसे महापुरुषों पर विवादित बयान जिन्होंने देश की अस्मिता के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया हो, अमर्यादित व अक्षम्य है। सांसद के खिलाफ राष्ट्रवादी सरकार व प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाई अवश्य करनी चाहिए।
संतोष दूबे ने कहा कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन उसी पार्टी का सांसद है, जिसके मुखिया द्वारा कारसेवकों को गोलियों से भुनवा दिया गया था ऐसे सांसद को ऐसे महान पुरोधा राष्ट्र व राष्ट्रीय स्वाभिमान के बारे में क्या जानकारी होगी।
संतोष दूबे ने कहा कि इस सांसद के खिलाफ न केवल करणी सेना है, बल्कि संपूर्ण हिंदू जनमानस खड़ा हो चुका है। उन्होंने कहा कि करणी सेना के कार्यक्रम के कल के कार्यक्रम में यदि उनको भी आमंत्रित किया गया होता तो वो भी स्वाभिमान की इस लड़ाई में उनके साथ होते।