
- दुकान टूटने से सड़कों पर आ जाएंगे दुकानदार
मिलक/रामपुर। पीडब्ल्यूडी द्वारा नगर के मैंन रोड़ पर चालीस दुकानों पर लगाए लाल निशान से व्यपारियों और दुकानदारो मे खौफ है| दुकानदारो का कहना है की दुकान टूटने के बाद वह वेरोजगार हो जाएंगे और सड़को वह इन दुकानों पर अपने दादा परदादा के बक़्त से रह रहे है पर आ जाएंगे कल पीडब्लूडी की जेई ओवामा रहमानी, तहसील और पालिका की टीम के साथ नगर के नेशनल हाईवे -24 पर तीन बत्ती चौराहा से तहसील तक लगभग 40 दुकानों की निशान देही करते हुए तीन दिन में अतिक्रमण अपने आप हटाने का आदेश देते हुए नोटिस जारी किया था।
ज़ालिफ़ नगला से नवदिया चौराहा तक नाप तोल कर अतिक्रमण हटाने को कहा नोटिस मिलने के बाद दुकानदारो में हड़कम्प मच गया। दुकानदार गुरुवार को दिन भर व्यापार मंडल के नेताओं, तहसील से जिले तक के अधिकारियों और सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं के चक्कर काट कर इस कार्यवाही को रुकवाने की कोशिश में लगे रहे । उधर बिलासपुर रोड पर नर्सरी के पास बनीं दुकानों को जारी किए गए नोटिस की तारीख भी करीब आ रही है जिससे उस मार्केट के दुकानदारों की दिलों की धड़कन भी बढ़ चुकी है। उन दुकानदारों का भी कहना है कि उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा उधर सूत्रों से पता चला है कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।
वहीं अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने प्रेस नोट ज़ारी कर कहा कि बुद्धवार को हुई हल्की सी बारिश से प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर साप्ताहिक बाज़ार मिलक के सामने जलभराव हो गया, नालियां बन्द हैं, नगर पालिका परिषद मिलक द्वारा नालों की सफ़ाई नहीं कराई जा रही है। नगर के कई बड़े नालों पर स्वयं ही नगर पालिका परिषद मिलक द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा करके पक्का निर्माण कराया गया है।
जैसे कि मेन रोड़ पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने बने नाले को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है। कई नालों पर पक्की दुकानें बना ली गई हैं। जिस कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। लेकिन नगर पालिका परिषद मिलक के ज़िम्मेदार अधिकारी सिर्फ़ खानापूर्ति करने में लगे हैं अति जिलाधिकारी को पूरे प्रकरण से अवगत कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें – प्रेम के नाम पर हैवानियत: मुजफ्फरनगर में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या
https://bhaskardigital.com/brutality-in-the-name-of-love-young-man-beaten-to-death-with-a-hammer-in-muzaffarnagar/