
शिमला : शिमला जिला की रामपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय स्तर पर हेरोइन तस्करी में संलिप्त सोनू गैंग का पर्दाफाश किया है। इस मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें दो मुख्य आरोपियों के बैंक खातों में 88 लाख रुपये के संदिग्ध लेन-देन का खुलासा हुआ है। पुलिस ने अब तक इनकी करीब 9.22 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।
दरअसल रामपुर पुलिस ने बीते 3 मार्च को सोहन लाल (25) निवासी करसोग और गीता श्रेष्ठ (25) निवासी ओट, मंडी के कब्जे से 26.68 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की थी। दोनों के पास से करीब 4.50 लाख रुपये के गहने और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। इसके अलावा उनके बैंक खातों में जमा 4,72,537 रुपये को फ्रीज कर दिया गया है।
जांच के दौरान रामपुर पुलिस ने पाया कि दोनों आरोपियों के बैंक खातों से अब तक करीब 88 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी और 21 मार्च को मामले से जुड़े 9 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी
पुलिस ने इस मामले में जिन 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें आदितल राठौर (35), निवासी पलजारा, रामपुर, गगन (31), निवासी मैन बाजार, रामपुर, नवीन चौहान (26), निवासी कलमोग, ननखड़ी, राजन मैहता (33), निवासी लैलन, ननखड़ी, मोहित अग्रवाल (32), निवासी शीश महल, रामपुर, उज्जवल पंडित (30), निवासी मैन बाजार, रामपुर, संजीव कुमार (30), निवासी लालसा, डन्सा, रामपुर, कुशल चौहान (21), निवासी कराली, डन्सा, रामपुर औऱ राजकुमार (31), निवासी मतरेवड, नोगली, रामपुर शामिल हैं।
60 से 70 लोगों पर शक, पुलिस कर रही पूछताछ
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि इस नेटवर्क से जुड़े 60 से 70 अन्य लोगों को सूचीबद्ध किया गया है और इनसे पूछताछ की जा रही है।
रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति नशे के धंधे में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।