रामपुर : नगर पालिका के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, कचहरी में जलभराव से नाराजगी

रामपुर : जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं ने नगर पालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने रामपुर नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की और नाराजगी व्यक्त की।

इस मौके पर अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू ने कहा कि कचहरी की बगिया में बने चैम्बरों में बरसात के दौरान पानी भर जाता है। इसमें गंदगी जमा हो जाती है और मच्छर पनपने लगते हैं। कई बार नगर पालिकाध्यक्ष, ईओ और संबंधित अधिकारियों से सफाई की शिकायत की गई, परंतु आज तक न तो सफाई की गई और न ही पानी निकासी की कोई व्यवस्था की गई।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका के अधिकारी आते हैं, देखते हैं और चले जाते हैं, लेकिन सफाई का कार्य नहीं करवाते।

सतनाम सिंह मट्टू ने कहा कि कई बार इस संबंध में जिलाधिकारी से भी शिकायत की गई, परंतु वहां से केवल आश्वासन ही मिलता है कि आज करवा देंगे या कल करवा देंगे। उन्होंने नगर पालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहाँ करोड़ों रुपए बेवजह खर्च किए जा रहे हैं बनी हुई सड़कों पर बार-बार सड़कें बनाई जा रही हैं लेकिन हमारी सड़क नहीं बनाई जा रही। अधिवक्ताओं के साथ यह अन्याय है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़क नहीं बनी और सफाई नहीं हुई तो अधिवक्ता जिलाधिकारी के सामने दरी बिछाकर धरना देंगे या नगर पालिका कार्यालय में धरना देंगे। हमारी सड़कों की मरम्मत, सफाई और जलभराव की समस्या का समाधान होना चाहिए।

इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू, महासचिव ठाकुर कौशलेंद्र सिंह, एडवोकेट मकदूम अली, एडवोकेट आमिर मियां सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें