रामपुर : हाउस टैक्स में बेतहाशा वृद्धि को लेकर सभासदों ने खोला मोर्चा

मिलक, रामपुर। शासन द्वारा हाउस और वाटर टैक्स मे वृद्धि करने पर पालिका के सभासदों ने मोर्चा खोल दिया। गुरुवार को सभी ने पालिका अध्यक्ष दीक्षा गंगवार को ज्ञापन सौपकर वृद्धि वापस लेने की मांग की है।

नगर पालिका परिषद मिलक के सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष दीक्षा गंगवार व अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा कि जनता की शिकायत पर हम सभी सभासदों ने मांग की है।

हाऊस टैक्स और वाटर टैक्स का जो नया नियम लगाया गया है उसमें बेतहाशा वृद्धि हुई है। जनता की जेब पर इससे बहुत बड़ा बोझ पड़ेगा वह गलत है पहले टैक्स कम था जनता को परेशानी नहीं थी। अब टैक्स कई गुना बढ़ा दिया गया है उसमें वहीं पुराना टैक्स रखने की मांग की गई।

सभासदों ने चेतावनी दी कि अगर हमारी सुनवाई नहीं होती है तो अनिश्चित कालीन के लिए सभी सभासदगण धरने पर बैठ जाएंगे। ज्ञापन पर सभासद आसिफ खान, हरीश गंगवार, रेशमा वी, गोपेश्वर गंगवार, जयकीरत गंगवार, प्रखर वशिष्ठ, शिव वाल्मीकि, विजय गंगवार, शहनाज बेगम, मुन्नी बेगम, तेजपाल सिंह, भुकन राठौर, भगवानदास, आसिब खान, अमरीश बाबू आदि के हस्ताक्षर हैं।

यह भी पढ़े : MP News : रेप पीड़िता को अधिकारियों ने भेज दिया दुष्कर्मी के घर, दोबारा किया बलात्कार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें