
रामपुर : जनपद के बिलासपुर तहसील के सीहोर गांव में बर्ड फ्लू का प्रकोप सामने आया है। भोपाल की लैब से मिली रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। सीहोर स्थित पोल्ट्री फार्म में एक सप्ताह से मुर्गियों की मौत का सिलसिला जारी है। अब तक 15 हजार से अधिक मुर्गियां मर चुकी हैं।
प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोल्ट्री फार्म को सील कर दिया है। फार्म में बची हुई 15 हजार मुर्गियों की कुलिंग की जाएगी। एसडीएम अरुण कुमार और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेदपाल सिंह की देखरेख में यह कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने आपातकालीन बैठक बुलाकर कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।
प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। प्रवेश और निकास बिंदुओं पर नाकाबंदी की गई है। प्रशासन ने 10 किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पादों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस क्षेत्र में विशेष टीमें लगातार गश्त कर रही हैं।
एक किलोमीटर के जोन में सभी जीवित पक्षियों की पहचान कर उनकी कुलिंग की जाएगी। जिले भर में जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है। इस मामले को लेकर आसपास के लोगों ने राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख से मुलाकात की और शीघ्र ही पोल्ट्री फार्म को बंद करने की अपील की। जिस पर राज्यमंत्री ने भाषण देते हुए कहा कि इसको तुरंत समाप्त कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच
गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल










