झांसी में दबंगों का तांडव : खेत पर कब्जे की कोशिश, विरोध करने पर गर्भवती महिला की कर दी पिटाई

झांसी। जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र में दबंगों की दबंगई और पुलिस की लापरवाही का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खेत पर नाली खोदने से मना करने पर दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में गर्भवती महिला की पिटाई के बाद उसके पेट में पल रहे 7 माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मामला थाना पूंछ के ग्राम धमधौली का है, जहां पीड़ित दीपक पाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

शिकायत के अनुसार, ग्राम धमधौली निवासी दीपक पाल अपने खेत पर मौजूद था, तभी फतेहपुर गांव के दबंग लोग जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और जबरन नाली खोदने लगे। विरोध करने पर सभी ने दीपक पाल और उनकी गर्भवती पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। जान बचाकर भागने पर आरोपी ने स्कॉर्पियो से दीपक को जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी।

इस हमले में दीपक व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मारपीट के चलते महिला के गर्भ में पल रहे 7 माह के शिशु की मौत हो गई है।

पीड़ित का आरोप है कि जब वह थाने पहुंचे तो हल्का इंचार्ज ने उनके पिता को थाने में बंद कर दिया और पूरे मामले को एक्सीडेंट की धाराओं में दर्ज कर दबंगों को बचाने का प्रयास किया।

पीड़ित दीपक पाल ने बताया कि आरोपी क्षेत्र के कुख्यात अपराधी हैं, जिन पर जिले व अन्य जिलों में सौ से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दीपक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने और अपने परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें