रामनगरी: दीपोत्सव के लिए घाटों का मार्किंग कार्य प्रारंभ

Ayodhya : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा दीपोत्सव 2025 के भव्य एवं दिव्य आयोजन के लिए घाटों की मार्किंग का कार्य कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रारंभ हो चुका है।

दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि उनकी देखरेख में घाटों की साफ-सफाई के बाद मार्किंग का कार्य प्रारंभ करवाया गया है।

रास्ते के लिए ढाई फीट का स्थान छोड़ा गया है तथा दीयों के ब्लॉक को सजाने के लिए साढ़े चार स्क्वायर फीट के क्षेत्र को चिह्नांकित किया जा रहा है। दीपोत्सव के लिए कुल घाटों की संख्या 56 निर्धारित की गई है।

मार्किंग कमेटी के संयोजक माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. रंजन सिंह एवं उनकी टीम द्वारा यह कार्य एक सप्ताह के अंदर संपन्न कर लिया जाएगा। दीपोत्सव के सफल आयोजन के लिए शीघ्र ही दीपों की आपूर्ति प्रारंभ हो जाएगी। तीस हजार स्वयंसेवकों का ऑनलाइन पंजीकरण अंतिम चरण में है।

यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण

यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें