
रामनगर : पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अराजकता फैलाने वाले एवं अवैध रूप से शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार की रात कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी-रामनगर नए बाईपास पुल पर एक कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें कार के अंदर से हरियाणा ब्रांड की 15 पेटी इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पुलिस टीम ने कार में सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। घटना के संबंध में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कोतवाली के हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन एवं कांस्टेबल महबूब आलम द्वारा चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मनीष बिष्ट निवासी ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती, रामनगर तथा दूसरे आरोपी ने अपना नाम प्रिया कुल निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश बताया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/
बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/