अयोध्या नगरी में सजधज कर बैठे रामलला, आज आ रहें मर्यादा पुरुषोत्तम राम, 11.25 बजे होगी प्राण प्रतिष्ठा

Ayodhya Ram Mandir : राम नगरी अयोध्या फिर सज धज कर तैयार है। सरयू से लेकर राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) तक उत्सव का माहौल है। रामलला तो पहले ही आ चुके हैं। अब मर्यादा पुरुषोत्तम राम का आगमन हो रहा है।

5 जून को पूरे विधि विधान के साथ खास अभिजीत महूर्त में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Darbar Pran Pratishtha) होगी। इसके लिए करीब 17 मिनट का शुभ मुहूर्त तय किया गया है। यानी कि दिन में 11:25 बजे से 11:40 के बीच राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।

इस दौरान पूरा मंदिर परिसर खास वैदिक मंत्रों से गूंज उठेगा। जानकारी के मुताबिक, अयोध्या और काशी के 101 आचार्य मंत्रोच्चार और विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराएंगे। इस खास पल का इंतजार अयोध्या ही नहीं पूरे देश को है।

‘सरेंडर’ वाले बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार, बोले- तभी राहुल गांधी को पप्पू कहते हैं…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग