बहराइच l पुलिस अधीक्षक बहराइच सभाराज द्वारा अपराधो की रोकथाम व वान्छित अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने के लिए दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रविन्द्र सिंह , व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष ब्रह्मानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा की धारा 302/201 आई0पी0सी0 के वादी फौजदार पुत्र श्रीराम निवासी आढीपुर दा0 दशरथपुर थाना रामगांव बहराइच के लडके मिन्टू उम्र 35 वर्ष की हत्या के आरोपी अभि0 शाकिर पुत्र महबूब निवासी पदनी पुरवा दशरथपुर थाना रामगांव बहराइच जिसने वादी के लडके मिन्टू को मार कर उसकी लाश बोरे में रख कर गाड दिया था अभियुक्त शाकिर उपरोक्त को चौपाल सागर के पास से गिरफ्तार गिया गया । अभियुक्त शाकिर उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 के समक्ष रवाना किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया मृतक भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है उसकी हत्या के बाद पुलिस की बड़ी किरकिरी हुई थी जिस कारण पुलिस भाजपा नेताओं के रडार पर थी।
खबरें और भी हैं...
सिरसा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई साइबर क्राइम की टीम
राजस्थान, क्राइम, जयपुर
Prayagraj : डंडे से पीट पीटकर बेटे ने की पिता की हत्या
उत्तरप्रदेश, क्राइम, प्रयागराज
दिल दहला देने वाली घटना : कुत्ते को ईंट और लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला, 9 पर FIR
उत्तरप्रदेश, क्राइम, लखनऊ
ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, तलाश में जुटी पुलिस
उत्तराखंड, क्राइम















