
Ramdas Soren : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार सुबह अपने घोड़ाबांधा स्थित आवास पर बाथरूम में फिसलकर गिर गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है।
घटना के बाद उन्हें तुरंत टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। उन्हें रांची से एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुँचाया जाएगा।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बाथरूम में गिरने से उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट आई है और खून का थक्का जम गया है। उन्होंने सोरेन को “गरीबों के सच्चे हितैषी और आदिवासी समाज की सशक्त आवाज़” बताया।
यह भी पढ़े : इंडिगो फ्लाइट में थप्पड़ कांड! यात्री को आया था पैनिक अटैक तो दूसरे ने जड़ दिए थप्पड़















