रांची एयरपोर्ट पहुंचा रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा मऊभंडार

Ramdas Soren Death : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर आज सुबह दिल्ली से हवाई मार्ग से रांची लाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, मंत्री का शव सुबह 9:15 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेगा। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद इसे विधानसभा ले जाया जाएगा, जहां श्रद्धांजलि दी जाएगी। फिर पार्थिव शरीर को घाटशिला-मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

इसके बाद, पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से उनके घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के घाटशिला-मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान लाकर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार घोरबाधा स्थित पैतृक गांव में किया जाएगा। मऊभंडार में शोकसभा की तैयारियां जारी हैं।

इसके बाद, पार्थिव शरीर उनके घोरबाधा स्थित आवास पहुंचेगा, जहां पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इधर, मऊभंडार में शोकसभा की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर सुबह से ही शुरू हो गई थी।

दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का क्रम इस प्रकार है:

शाम 4 बजे, धूमा कॉलोनी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सुबह 7:10 बजे, दिल्ली हवाई अड्डे से प्रस्थान।

सुबह 9:15 बजे, बिरसा मुंडा रांची हवाई अड्डे पर आगमन।

सुबह 9:30 बजे, हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से विधानसभा के लिए प्रस्थान।

सुबह 9:45 बजे, विधानसभा पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

सुबह 10:30 बजे, विधानसभा से प्रस्थान।

सड़क मार्ग से रामपुर रिंग रोड, बुंडू, खूंटी, चांडिल डिमना चौक, गालूडीह, घाटशिला होते हुए, दोपहर 12:30 बजे, एचसीएल ग्राउंड, मऊभंडार पहुंचेंगे।

दोपहर 1:30 बजे, विधानसभा स्तरीय श्रद्धांजलि सभा समाप्त होगी।

दोपहर 2 बजे, मंत्री आवास, घोड़ाबांधा, जमशेदपुर में पहुंचेंगे।

दोपहर 3 बजे, मंत्री आवास से प्रस्थान करेंगे।

दोपहर 3:30 बजे, धूमा कॉलोनी पहुंचकर अंतिम दर्शन किए जाएंगे।

यह भी पढ़े : मेरी किडनी ले लो… प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करना चाहते हैं राज कुंद्रा, लोगों ने किया ट्रोल तो कह दी बड़ी बात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें