‘नाम बनर्जी है और समर्थन मुसलमानों का करती हैं’, बंगाल सीएम पर रामभद्राचार्य ने बोला तीखा हमला

Jagadguru Rambhadracharya : राजस्थान के जयपुर में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अब सिर्फ नाम की बनर्जी हैं, उनकी राजनीति पूरी तरह से मुसलमानों के समर्थन और तुष्टिकरण पर टिक गई है। रामभद्राचार्य का आरोप है कि बंगाल में हिंदुओं की भावनाओं और अधिकारों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

रामभद्राचार्य ने ममता बनर्जी पर मुस्लिमों का साथ देने का आरोप लगाया

रामभद्राचार्य ने कहा, “ममता बनर्जी पूरी तरह से मुसलमानों का समर्थन कर रही हैं। वह बस नाम के लिए ही बनर्जी हैं। उनकी राजनीति अब वोट बैंक के इर्द-गिर्द घूम रही है, जहां हिंदुओं की भावनाओं की कोई कीमत नहीं रह गई।”

बाबरी मस्जिद के मुद्दे पर भी हमला

इससे पहले, बंगाल में बाबरी मस्जिद के निर्माण को लेकर भी रामभद्राचार्य ने ममता बनर्जी को घेरा था। उन्होंने कहा, “मैं अब ममता बनर्जी को बहन नहीं कह सकता। वह हमारी बहन नहीं रहीं। अब तो वह गद्दारों की बहन हैं।”

रामभद्राचार्य ने आरोप लगाया कि ममता का झुकाव उन लोगों की तरफ है जिन्होंने इतिहास में हिंदुओं पर अत्याचार किए। उन्होंने जयचंद, मानसिंह, मोहम्मद गोरी, चंगेज खान और महमूद गजनवी जैसे नाम गिनाते हुए कहा कि उनके जैसे लोगों का समर्थन करने वालों से उनका कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी कान खोलकर सुनिए, हमें किसी भी मस्जिद के बनने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बाबर ने हमारे देश में आक्रमण किया था, उसके नाम से मस्जिद नहीं बन सकती है।”

यह भी पढ़े : Land For Job Scam Case : बुरे फंसे लालू यादव, लैंड फॉर जॉब केस में आरोप तय; कोर्ट ने कहा- ‘फैमिली क्रिमिनल सिंडिकेड है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें