रामभद्राचार्य : किसी मां के लाल ने शुद्ध दूध पिया हो तो मनुस्मृति पर मुझसे आकर चर्चा करे, हम ज्ञानवापी लेकर रहेंगे

  • बीएचयू में पांच दिवसीय अखिल भारतीय व्याकरण प्रबोध कार्यशाला का शुभारंभ

वाराणसी। बीएचयू के व्याकरण विभाग में कार्यशाला का उद्घाटन करने पहुंचे तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मुगलों और मनुस्मृति पर हमला करने वालों पर जमकर बरसे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी मां के लाल ने शुद्ध दूध पिया हो तो मनुस्मृति पर मुझसे आकर चर्चा करे। इसका एक भी अक्षर राष्ट्र विरोधी नहीं है। मैंने महाकुंभ में 30 दिन तक मनुस्मृति पर ही व्याख्यान दिया है।

बता दें कि बीएचयू में पांच दिवसीय अखिल भारतीय व्याकरण प्रबोध कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार से हो गया। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके स्वागत में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के व्याकरण विभाग के 500 से ज्यादा छात्रों ने एक सुर में मंत्रोच्चार किया।

इस मौके पर पूरा संकाय जय श्री राम के जयघोष से गूंजता रहा। वहीं हरियाणा में यज्ञ के दौरान ब्राह्मणों पर हमले के सवाल पर कहा कि हमलावरों को उचित दंड मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम ज्ञानवापी लेकर रहेंगे। यहां पर मुगलों के नाम से जितने भी स्थान है सबके नाम बदले जाएंगे।

अब विश्वनाथ धाम में नहीं जलेंगे पांव –

वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम में इस बार गर्मी में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के पांव धूप में नहीं जलेंगे। बाबा के भक्तों को गर्मी से राहत देने के लिए मंदिर प्रशासन ने खास प्रबंध किया है। चिलचिलाती धूप और तापमान से जलती जमीन से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के आंगन में जर्मन हैंगर से छांव की व्यवस्था करा दी गई है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में पधारे प्रत्येक श्रद्धालु का स्वागत करते हुए, मंदिर न्यास की टीम उनकी सहूलियत का पूरा ध्यान रखती है।

तेज धूप के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जर्मन हैंगर की व्यवस्था से बाबा की भक्ति में डूबे भक्तों को बरसात में भी बारिश से भींगने से बचाव होगा। बाबा के परिसर में छांव मिलते ही आने वाले श्रद्धालुओं ने भी राहत महसूस की है। गंगा तट आती शुद्ध हवाएं व मंदिर परिसर में लगे पंखे व कूलर भी थकान मिटाने में सहभागी बन रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई