Ramban Cloudburst : जम्मू में कुदरत बरसा रही तबाही! अब रामबन में फटे बादल, 3 लोगों की मौत, 5 लापता

Ramban Cloudburst : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस आपदा में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं।

प्रशासन के अनुसार, रामबन जिले के राजगढ़ गांव में अचानक तेज बारिश के कारण बादल फटा, जिससे बाढ़ और मलबे में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इलाके में हड़बड़ी का माहौल है।

रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव अभियान जारी है। अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं। स्थानीय नागरिक भी बचाव कार्य में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।

जिलाधिकारी कार्यालय ने बताया कि लापता व्यक्तियों की खोज के लिए अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं। साथ ही, प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में पहाड़ी इलाकों में और बारिश की संभावना जताई है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

यह भी पढ़े : लखनऊ : सर्राफा बाजार में दुकान के शटर का ताला तोड़ कर नगदी व सोने-चांदी के जेवर चोरी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें