राम मंदिर मामला : कल  अयोध्या कूच करेगे कैसरगंज विधानसभा से हजारो रामभक्त

क़ुतुब अंसारी 
जरवल( बहराइच ) अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण को लेकर 25 नवम्बर को होने वाली धर्म सभा मे कैसरगंज विधान सभा से भोर पहर छः बसों के अलावा छोटी अट्ठावन चार पहिया वाहनों से भाजपा कार्यकर्ता कूच करेगे।इसके अलावा विहिप,आर एस एस,सिंह युवा वाहिनी,बजरंग दल,युवा हिन्दू वाहिनी,शिव सेना के काफी कार्यकर्ता अपने साधन से राम की नगरी मे जय श्री राम का जय घोष करेगे।उक्त जानकारी देते हुए सुबेध वर्मा भाजपा के पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष से “दैनिक भास्कर” द्वारा पूछे एक सवाल के जवाब मे कही। उन्होंने बताया कि अयोध्या कूच के लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है समय से कार्यकर्ता अयोध्या पहुँच भी जावेगे।
जानकारों की माने तो कैसरगंज विधानसभा मे तीन मण्डल के अलावा लगभग उन्तीस सेक्टर है जहाँ से हजारो की संख्या मे कार्यकर्ता पहुँचने वाले है चूकिं ये विधान सभा योगी सरकार के कैबिनेट मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा का कहलाता है इस लिए राम भक्तो का कुछ यहाँ ज्यादा ही उत्साह दिख रहा है।25 नवम्बर को अयोध्या कूच के बाबत मे कैबिनेट मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा के पुत्र गौरव वर्मा कैसरगंज विधान सभा के संयोजक से उनके मोबाइल पर बात करनी चाही पर वेल जाने के बाद भी उन्होंने फोन नही उठाया।इस सम्बंध मे भाजपा जरवल मण्डल के अध्यक्ष पवन वर्मा से बात की तो उन्होंने जरवल मण्डल से अयोध्या जाने वाले कार्यकर्ताओ की बात कही कहा और भी इसमे इजाफा हो सकता है वैसे जो भी हो 25 नवम्बर को अयोध्या मे होने वाली धर्म सभा को लेकर व वहाँ पहुँच रहे रामभक्तो को लेकर लोग काफी सासंकित भी है।
कोई भी रूढ़ डायवर्जन नही होगा-श्याम बिहारी
25 नवम्बर को अयोध्या मे होने वाली धर्म सभा मे जाने वाले भाजपाइयों के बड़े काफिले को लेकर जरवल रोड के प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी से रोड डायवर्जन व अन्य तैयारियों के बाबत जब जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कही कोई रोड डायवर्जन आदि नही होगा।वैसे इस सम्बंध मे प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें