Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: पीएम मोदी ने की शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना…..देखें VIDEO

अयोध्या:  Ram Mandir Dhwajarohan Ceremony 2025 Live Updates: रामनगरी अयोध्या आज एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बन रही है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में आज धर्म ध्वज स्थापना समारोह आयोजित हो रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे हैं और अभिजीत मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज फहराएंगे. पूरे शहर को तोरण द्वारों और सजावट से सुसज्जित किया गया है, जिससे रामनगरी का वैभव और भव्यता देखते ही बन रही है.

 चार मिनट में होगा ध्वजारोहण

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के प्रवक्ता शरद शर्मा के अनुसार, ध्वजारोहण का समय दोपहर 12:10 से 12:30 बजे के बीच तय किया गया है. मंदिर का शिखर 161 फीट ऊंचा है और उसके ऊपर 30 फीट लंबे ध्वजदंड पर केसरिया ध्वज लगाया जाएगा. यह ध्वज इलेक्ट्रिक सिस्टम से लैस है और पीएम मोदी बटन दबाकर इसे आरोहित करेंगे. ध्वज पर कोविदार वृक्ष, सूर्यवंश का प्रतीक और ‘ॐ’ का चिन्ह अंकित होगा. रिहर्सल के दौरान सेना की मदद भी ली गई है.

Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: पीएम मोदी ने शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की

रामनगरी अयोध्या में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने भगवान शेषावतार के दर्शन किए और मंदिर में विशेष अनुष्ठान संपन्न किया. इसके बाद पीएम मोदी रामलला के गर्भगृह में भी दर्शन करेंगे और अभिजीत मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराएंगे, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण है.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें