रक्षाबंधन स्किन केयर : सिर्फ 5 मिनट में पाएं इंस्टेंट ग्लो

रक्षाबंधन का त्योहार हर महिला के लिए खास होता है। नए और ट्रेंडी कपड़ों के साथ अगर चेहरा भी दमकता हो, तो खूबसूरती चार गुना बढ़ जाती है। इस साल 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन है, और अगर तैयारियों के बीच पार्लर जाने का समय नहीं है या ज्यादा खर्च नहीं करना चाहती हैं, तो सिर्फ 5 मिनट का यह आसान स्किन केयर रूटीन आपके चेहरे को तुरंत फ्रेश और ग्लोइंग बना देगा।

1. क्लींजिंग – 1 मिनट

स्किन केयर की शुरुआत हमेशा क्लींजिंग से करें। हल्के फेस वॉश या कच्चे दूध से चेहरा साफ करें। इससे त्वचा की गंदगी और अतिरिक्त ऑयल तुरंत निकल जाएगा।

2. एक्सफोलिएशन – 1 मिनट

डेड स्किन हटाने के लिए माइल्ड स्क्रब का इस्तेमाल करें। चाहें तो घर पर चीनी और शहद मिलाकर स्क्रब बना लें। इससे चेहरा स्मूथ और साफ लगेगा।

3. इंस्टेंट फेस पैक – 2 मिनट

बेसन, गुलाब जल और हल्दी का लेप बनाकर चेहरे पर लगाएं। सिर्फ दो मिनट में त्वचा टाइट, फ्रेश और निखरी नज़र आएगी।

4. हाइड्रेशन – 1 मिनट

फेस पैक हटाने के बाद हल्का मॉइस्चराइज़र या एलोवेरा जेल लगाएं। इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी और नैचुरल ग्लो आएगा।

इन चार आसान स्टेप्स से आप बिना मेकअप भी त्योहार पर दमकती दिखेंगी। अगर मेकअप करना चाहती हैं, तो पहले एसपीएफ वाली क्रीम या सनस्क्रीन लगाएं, फिर मेकअप बेस अप्लाई करें ताकि त्वचा सुरक्षित और पूरे दिन फ्रेश बनी रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल