
Somnath Swabhiman Parva : सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूरे सभा स्थल पर भक्ति, गौरव और राष्ट्रभावना का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर सोमनाथ निवासी रक्षा बहन परमार विशेष रूप से पेंसिल से तैयार किए गया स्केच को फ्रेम में मढ़ा फोटो लेकर सभा में पहुंचीं।
रक्षा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी माता हीराबा का स्केच उसने खुद बनाया है। इस स्केच को देखकर लोग भावुक हो गए। रक्षा परमार ने कहा कि सोमनाथ जैसी पवित्र भूमि पर जन्म लेना उसके लिए गर्व की बात है और आज यह गर्व और भी बढ़ गया है।
उन्होंने कहा कि अडिग स्वाभिमान और राष्ट्रचेतना के प्रतीक सोमनाथ क्षेत्र और प्रभास की धरती को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर विशेष पहचान मिली है। धन्य है वो मां जिसने ऐसे यशस्वी बेटे को जन्म दिया।
यह भी पढ़े : CG में गैंगरेप का खुलासा : बॉयफ्रेंड ने युवती को बुलाया था, शराब पीने के बाद दोस्तों रेप, 112 वाहन का चालक भी आरोपी















