मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के घर पहुंचे राकेश टिकैत

सीतापुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार देर रात सीतापुर के महोली पहुंचे। वह सीधे मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के घर पहुंचे। उन्होंने पत्रकार के परिजनों से बात की। इस मौके पर टिकैत प्रदेश सरकार पर भी हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि राघवेंद्र किसानों की आवाज थे और धान खरीद घोटाले को उजागर कर रहे थे। उन्होंने परिवार को सरकार से बात कर उचित मुआवजा दिलाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने राघवेंद्र वाजपेई की लिखी खबरें पढ़ी थीं, जिनमें वे धान खरीद घोटाला का जिक्र कर रहे थे। श्री बाजपेई धान खरीद में हो रहे फर्जीवाड़े को उजागर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राघवेंद्र की हत्या सिर्फ एक पत्रकार की हत्या नहीं, बल्कि किसानों की आवाज दबाने की कोशिश है। लेकिन किसानों के हक में बोलने वालों को दबाया नहीं जा सकता। वहीं, घटना के कई दिन बीतने के बावजूद पुलिस अब तक इस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई है। टिकैत ने कहा कि वे इस मामले को राज्य और केंद्र सरकार तक ले जाएंगे और परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के साथ दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग करेंगे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई