राज्यकर की टीमें एक्शन में : एसडीएम ने पकड़े स्क्रैप लदे पांच ट्रक

  • डीएम कुशीनगर के निर्देश पर राज्यकर की टीमों ने शुरू की कार्रवाई

तमकुहीराज,कुशीनगर। तमकुहीराज थानाक्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग में फोरलेन से सटे स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एसडीएम तमकुहीराज द्वारा पकड़े गए स्क्रैप लदे पांच ट्रकों के मामले में गोरखपुर, देवरिया व कुशीनगर की राज्यकर की टीमें एक्शन में आ गयी हैं। माना जा रहा है स्क्रैप कारोबारियों द्वारा पांच ट्रकों पर स्क्रैप यानी आयरन मैटेरियल लाद कर पंजाब भेजा जा रहा था।

राज्यकर के तीनों जिलों के अधिकारियों ने इन बिंदुओं की जांच शुरू कर दी है कि ट्रकों के जरिये स्क्रैप दूसरे जिलों की सीमा में भेजे जाने से कितने प्रतिशत राज्यकर की चोरी की गई है। अफसरों की इस कार्रवाई से राजस्व कर चोरी में लिप्त कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

उल्लेखनीय है कि एसडीएम तमकुहीराज ऋषभ पुंडीर द्वारा 2 फरवरी को 4 ट्रक व 4 फरवरी को स्क्रैप लदे एक ट्रक को पकड़ा गया। एसडीएम तमकुहीराज ने डीएम कुशीनगर विशाल भारद्वाज को स्क्रैप लदे ट्रकों को पकड़े जाने की कार्रवाई से अवगत कराया। ट्रकों की जांच करने आये राज्यकर से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से स्क्रैप कारोबार से जुड़े एक सिंडीकेट द्वारा प्रतिदिन लाखो रुपए के टैक्स चोरी किया जा रहा है।

डीएम कुशीनगर की सूचना के आधार पर संयुक्त टीम बनाकर स्क्रैप के अवैध कारोबारियों के खिलाफ प्रभावी कारवाई करने की योजना के साथ टीम कार्य कर रही है। जिसके बाद जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देश पर जीएसटी चोरी करने वाले गिरोह को चिन्हित कर उनके खिलाफ लगातार प्रभावी कारवाई की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष तमकुहीराज अमित शर्मा ने बताया कि राजस्व चोरी कर अवैध ढंग से स्क्रैप लाद कर पंजाब प्रांत को जा रहे पांच ट्रक को राज्यकर की टीम ने कब्जे में लिया है। विधिक कारवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories