
नई दिल्ली : राज्यसभा सांसदों को अब उनके कार्यों में तकनीकी सहायता देने के उद्देश्य से लेटेस्ट स्मार्ट गैजेट्स की सौगात दी जा रही है। 23 मई 2025 को हुई एक बैठक में “Scheme of Financial Entitlement of Members of Rajya Sabha for Computer Equipment” के तहत यह निर्णय लिया गया। इस योजना की जानकारी राज्यसभा बुलेटिन के माध्यम से सांसदों को दी गई है।
सांसदों को मिलने वाले नए स्मार्ट डिवाइसेज
अब राज्यसभा सांसदों को न सिर्फ लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसे बेसिक गैजेट्स, बल्कि कई आधुनिक डिजिटल उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें शामिल हैं:
- स्मार्ट टीवी और स्मार्ट डिस्प्ले
- स्मार्ट प्रोजेक्टर और पोर्टेबल प्रोजेक्टर स्क्रीन
- टैबलेट और वायरलेस कीबोर्ड
- स्मार्ट स्पीकर और वियरेबल्स (जैसे स्मार्टवॉच)
- एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर
- हेडफोन, वेबकैम, एयरपॉड और अन्य आईटी डिवाइसेज

यह तकनीकी अपग्रेड सांसदों को जनता से संवाद, नीति विश्लेषण और प्रस्तुति कार्य में नई दक्षता प्रदान करेगा।
लोकसभा सांसदों को फिलहाल सीमित सुविधाएं
जहां राज्यसभा सांसदों को यह तकनीकी सहायता मिलने जा रही है, वहीं लोकसभा सांसदों के लिए फिलहाल ऐसे स्मार्ट गैजेट्स का प्रावधान नहीं है। हालांकि, उन्हें कंप्यूटर और उससे जुड़ी कुछ बुनियादी सुविधाएं मिलती हैं, जिनकी राशि रीइंबर्स की जाती है। इसके अलावा, उन्हें दो सिम कार्ड भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
डिजिटल इंडिया की दिशा में एक मजबूत पहल
यह निर्णय सांसदों को डिजिटल इंडिया मिशन से जोड़ने और उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह पहल न केवल सांसदों के कार्यशैली में बदलाव लाएगी, बल्कि जनता से बेहतर संवाद और पारदर्शिता को भी बढ़ावा देगी।















