राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने जाखल में अटल कैंटीन का किया उद्घाटन

फतेहाबाद : राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने जिले की जाखल अनाज मंडी में रविवार को अटल मजदूर किसान कैंटीन का उद्घाटन किया। कैंटीन में प्रत्येक मजदूर और किसान को 10 रुपये थाली दी जाएगी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने किसानों और मजदूरों के साथ भोजन भी किया। वहीं दूसरी ओर राज्यसभा सांसद ने बैसाखी पर्व के पावन अवसर पर भारत विकास परिषद् शाखा जाखल एवं तेरापंथ युवक परिषद् जाखल द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में भी शिरकत की। अटल मजदूर किसान कैंटीन का उद्घाटन करते हुए सांसद सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों और मजदूरों की सुविधा के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है। अब कोई भी मजदूर या किसान भाई अनाज मंडियों में मात्र 10 रुपये में भरपेट और पौष्टिक भोजन प्राप्त कर सकेगा। इस अवसर पर सांसद सुभाष बराला ने किसानों और मजदूरों के साथ भोजन भी किया और कहा कि वे स्वयं यह भोजन कर रहे हैं ताकि वे समझ सके कि जो व्यवस्था सरकार ने की है, वह कितनी उपयोगी है। उन्होंने कहा कि बैसाखी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह नई ऊर्जा, नई शुरुआत और सेवा भावना का प्रतीक है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक यूनिट रक्त किसी अनजान व्यक्ति को जीवन दे सकता है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को नमन करते हुए कहा कि वे बिना किसी स्वार्थ के इस पुनीत कार्य में भाग लेते हैं। उन्होंने रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाली संस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद् और तेरापंथ युवक परिषद् जैसे संगठन समाज को जोडऩे और सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। ये संस्थाएं बधाई की पात्र हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर