
सीतापुर। जिले में प्रदेश के राज्यसभा सांसद व पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आज दोपहर बाद सीतापुर पहुँचे जहाँ जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा द्वारा नगर के कैप्टन मनोज पांडे चौक पर पहुंचकर शहीद कैप्टन मनोज पांडे को पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि समर्पित की गई। डॉ शर्मा ने बताया की शहीद कैप्टन मनोज पांडेय सीतापुर जनपद के साथ-साथ भारत वर्ष की अमूल्य धरोहर हैं आज उनके स्मृति स्थल पर आकर मुझे गर्व की अनुभूति हुई है जिस तरह से उन्होंने कारगिल के युद्ध में पाकिस्तान के दांत खट्टे किए थे हम सब भारतवासियों के लिए उनका राष्ट्रभक्ति का यह योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। इसके उपरांत डॉक्टर शर्मा शाहजहांपुर रोड स्थित एक निजी भवन में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की सेवाओं के विषय में विस्तार से बताया और स्वास्थ्य क्षेत्र में गरीब जनता को इस योजना के तहत मिल रहे लाभ के विषय में भी बताया। मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज पूरे भारत वर्ष में जन औषधि दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के सबल नेतृत्व उनके मार्ग दर्शन मे जेपी नड्डा स्वास्थ्य मंत्री के रूप मे पूरे देश मे मरीजों को सस्ता एवं सुलभ चिकित्सा संबंधी सुविधाएं मिल सके इसके लिए उपकरण सस्ते हो दवा सस्ती हो जन औषधि केंद्र 5 लाख तक का जो इलाज है वह मुफ्त जनता को मिल सके। सीतापुर पहुंचने पर टोल टैक्स खैराबाद के पास भाजपा के खैराबाद नगर पालिका के पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेेक गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, भाजपा नेता संजय मिश्र, नीरज अवस्थी, सागर गुप्ता विपुल सिंह समेत अनेकों लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।