मेगा प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, अब भारत में बनेंगे 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान, राजनाथ सिंह बोले- ‘सावधान हो जाओ पाक-चीन

Rajnath Singh : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के लिए पांचवीं पीढ़ी के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) के स्वदेशी विकास के लिए मुख्य मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। यह कदम भारत की वायु सेना की क्षमताओं को बढ़ाने और रक्षा शक्ति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

इस परियोजना के अंतर्गत उच्च सटीकता वाले मीडियम वेट डीप पेनेट्रेशन फाइटर जेट विकसित किए जाएंगे, जो सीमा सुरक्षा और आधुनिक युद्ध कौशल में भारत की स्थिति को और मजबूत करेंगे।

भारत-पाक के बीच तनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने अपने रक्षा बेड़े को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए रक्षा बजट में भी अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था की जा रही है। इस पृष्ठभूमि में, रक्षा मंत्री ने आज इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए “निष्पादन मॉडल” को भी मंजूरी दी, ताकि स्वदेशी तकनीक और संसाधनों का उपयोग कर इस विमान का निर्माण किया जा सके।

यह परियोजना भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने तथा भारत को एक मजबूत वायु सेना बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़े : मुंबई में मानसून बेईमान! देर रात जमकर बरसे मेघ, रेलवे ट्रैक बना स्वीमिंग पूल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

यूपी में मनरेगा कार्यों में धांधली पर नपेंगे ADO राजस्थान से गुवाहाटी भेजा गया धनिया से भरा ट्रक गाजियाबाद में गायब शशि थरुर के नेतृत्व मे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुयाना आज गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी भारत के दौरे पर पहुंचे मालदीव के विदेश मंत्री