राजीव शुक्ला को कांग्रेस कार्यसमिति का स्थायी आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने एक अहम फैसला लेते हुए वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) का स्थायी आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) की ओर से एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह नियुक्ति कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। इस जानकारी को कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने अधिकृत रूप से साझा किया।

यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस संगठनात्मक सुधार और नेतृत्व में मजबूती लाने के प्रयासों में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर