राजगढ़ : भूमि पूजन कर आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण की रखी नींव, महिलाओं व बच्चों के विकास पर जताया फोकस


राजगढ़ : ग्राम पंचायत भेड़ी के प्राथमिक विद्यालय धुपगंज भेड़ी के परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि बच्चों व महिलाओं के समग्र विकास पर हमारी वर्तमान सरकार का विशेष ध्यान है, जिसमें आंगनबाड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका है। आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन हेतु अच्छे भवन सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का होना आवश्यक है।

भवन निर्माण के पश्चात केंद्र संचालन में सुविधा होगी तथा गर्भवती, धात्री सहित बच्चों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। साथ ही नौनिहाल बच्चों का बौद्धिक व शारीरिक विकास संभव हो सकेगा।

ब्लॉक प्रमुख ने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले समय में प्रयास कर अन्य केंद्रों के भवन का भी निर्माण कराया जाएगा।

भूमि पूजन के समय खंड विकास अधिकारी वीरेन्द्र प्रताप वर्मा, ग्राम प्रधान भेड़ी बजरंगी यादव, पूर्व ग्राम प्रधान तेंदुआकला राजेंद्र प्रसाद सिंह टोपी, सीडीपीओ श्रीमती मीना गुप्ता, अवर अभियंता आर.ई.डी. आनंद कुमार सिंह, ग्राम पंचायत सचिव श्री सद्दाम, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री श्रीमती नीरज, ब्लॉक टी.ए. अवधेश कुमार, शिक्षकगण, रोजगार सेवक एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:
कासगंज : बकरियों को चराने गई 10 वर्षीय नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म
https://bhaskardigital.com/kasganj-a-youth-raped-a-10-year-old-minor/

भगवान राम की नगरी अयोध्या : एक बार फिर हुई शर्मसार, बुजुर्ग महिला को परिजनों नें छोड़ा सड़क किनारे हुई मौत
https://bhaskardigital.com/ayodhya-the-city-of-lord-ram-shamed-once/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल