
Rajasthan : पाली जिले के रणकपुर में शनिवार को सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर की पौत्री कोमल की शादी में देश और प्रदेश के कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, साथ ही पंजाब, हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र, आसाम, मिजोरम समेत दस से अधिक राज्यों के राज्यपाल और सिक्किम की मुख्यमंत्री व कैबिनेट सदस्य शिरकत करेंगे।
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत शुक्रवार को रणकपुर जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन शनिवार सुबह 9:40 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से 10:20 बजे सादड़ी हेलिपैड पर उतरेंगे।
सादड़ी-रणकपुर क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम स्थल और हेलिपैड पर एंबुलेंस की व्यवस्था, पांच हेलिपैड पर फायर ब्रिगेड और बैरिकेडिंग करवाई गई है। सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के मद्देनजर सादड़ी, देसूरी और लालबाग-रणकपुर रोड के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में 23 नवंबर तक ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।















