
राजस्थान : उदयपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय पर्यटन कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई, जिसमें देशभर से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े दिग्गज शिरकत कर रहे हैं। सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया।
सम्मेलन में केंद्र शासित प्रदेशों के गवर्नर, विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और पर्यटन विशेषज्ञ मौजूद हैं। इस दो दिवसीय आयोजन का उद्देश्य भारत के पर्यटन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए रोडमैप तैयार करना है।
कॉन्फ्रेंस के दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विषयों पर सत्रों (सेशन्स) का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें गहराई से विचार-विमर्श किया जाएगा। इन सत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, डिजिटल टूरिज़्म, हेरिटेज साइट्स के संरक्षण, और सस्टेनेबल टूरिज्म जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। यह सम्मेलन भारत को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर और मजबूत स्थान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।