राजस्थान: केसरोली गांव में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को कुचला

शहर के ​बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के केसरोली गांव में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में दाे भाइयों की मौत हो गई। दोनों मृतक जुनेद (22) और मोमिन (15) चचेरे भाई है। उनकी बहन घर आने वाली थी, जिसके लिए वे सामान खरीदने जा रहे थे। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बगड़ थानाधिकारी श्यामलाल ने बताया कि जनरेल खान व फरीद का भतीजा जुनैद व मोमिन बाइक से कुछ सामान लेने केसरोली मोड जा रहे थे। जुनैद की बहन घर आने वाली थी। जुनैद ने केसरोली मोड पर बहन की कार में सामान रख दिया। इसके बाद जुनैद व मोमिन घर के लिए रवाना हो गए। रास्ते में केसरोली फोर्ट के पास पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्रैक्टर ने बाइक सवार दोनों भतीजों काे कुचल दिया। घटना के दौरान मोमिन बाइक से उछला और उसका सिर ​ट्रैक्टर की मिक्सर मशीन से टकरा गया। जबकि जुनैद के पेट से ट्रैक्टर के आगे का पहिया चढ़ गया। थानाधिकारी श्यामलाल ने बताया कि मृतकों के शवों को अलवर अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया गया। मृतक युवक जुनैद इकलौता बेटा था। जो बीए प्रथम वर्ष में पढ़ता था। जबकि मोमिन दसवीं में पढ़ता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन