
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान की अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर शुक्रवार काे उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी।
भाजपा ने अंता से मोरपाल सुमन को प्रत्याशी बनाया है। वह बारां पंचायत समिति के प्रधान हैं। इस सीट पर 11 नवंबर को मतदान होना है और 14 नवंबर को नतीजे आने हैं।
उल्लेखनीय है कि 20 साल पुराने मामले में सजा के बाद कंवरलाल मीणा की विधान सभा सदस्यता चली गई थी। कंवरलाल मीणा को एसडीएम पर पिस्टल तानने के 20 साल पुराने मामले में सजा होने के बाद मई से उनकी विधायकी खत्म कर दी गई थी। सीट खाली होने के 6 महीने के भीतर चुनाव करवाने होते हैं।