Rajasthan : 27 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

जयपुर : राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जोधपुर, झुंझुनूं और टोंक जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित करनी पड़ी।

बारिश का असर सबसे ज्यादा पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में देखा जा रहा है। जयपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर और दौसा में रविवार को दिनभर तेज बरसात हुई, जबकि झालावाड़, जालोर, करौली, सीकर और अलवर में पांच इंच तक पानी बरसा। हनुमानगढ़ में बाढ़ की आशंका के कारण स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं। यहां एक मकान और किले की दीवार ढह गई, वहीं सड़क पर चलता एक ई-रिक्शा गड्ढे में समा गया।

सीकर में हालात इतने बिगड़े कि सड़कों पर डेढ़ फीट तक पानी भर गया। सवाई माधोपुर में घर पर बिजली गिरने से टीवी फट गया, हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और सात लोग झुलस गए। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा क्षेत्र में भी बिजली गिरने से एक युवक की जान चली गई। सिरोही में नदी में नहाने उतरे पांच युवकों में से चार को बचा लिया गया, लेकिन एक युवक बह गया। दौसा जिले में लालसोट कस्बे में स्टंट कर रहा युवक बह गया, हालांकि कुछ देर बाद सुरक्षित बाहर आ गया। वहीं सिकंदरा क्षेत्र में बिजली गिरने से एक महिला और बच्ची घायल हो गईं।

जोधपुर के तिंवरी इलाके में रविवार रात से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते जिले में स्कूल बंद करने पड़े। निचली बस्तियां पानी में डूब गईं और कई कॉलोनियों में घरों के भीतर तक पानी भर गया। अजमेर में भी रविवार रात और सोमवार सुबह कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात होती रही। शहर की सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ, हालांकि बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया।बारिश का असर खेती पर भी पड़ा है। मूंगफली, कपास और मिर्च जैसी खरीफ फसलें जलभराव और अतिवृष्टि से खराब होने लगी हैं।

पिछले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। झालावाड़ के रायपुर में 140 मिमी, गंगाधर में 115 मिमी और डग में 63 मिमी बारिश हुई। करौली के टोडाभीम में 101 मिमी और करौली शहर में 72 मिमी पानी गिरा। झुंझुनूं के पिलानी में 49, सीकर के पाटन में 95, अलवर के थानागाजी में 85 और जालोर में 126 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी तरह जैसलमेर के मोहनगढ़, बीकानेर के लूणकरणसर, बारां, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और बूंदी में भी तेज बारिश हुई।

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि सितंबर का पहला सप्ताह भी भारी बारिश वाला रहेगा। खासकर पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर और जयपुर में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है। विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें