राजस्थान: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि

राजस्थान कॉलेज शिक्षा में 30 अलग-अलग विषयाें के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों की वैकेंसी के लिए साेमवार रात 12 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। आयोग ने 12 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी।

हर विषय के लिए अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन करना होगा। इसके लिए एक जुलाई 2025 तक अभ्यथीर् की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 575 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस भर्ती में असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत कंठ का एक पद कम कर एक शुद्धि पत्र जारी किया। इसमें जानकारी दी गई है कि संगीत कंठ के लिए पूर्व में सात पद विज्ञापित थे। अब इसमें छह ही पद रखे गए हैं।

अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक कर या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। इसके बाद सिटीजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई