
सीकर : खाटूश्यामजी का आस्थाधाम अब एक भव्य आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित होने जा रहा है। केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत मिले 87 करोड़ रुपये के बजट से राज्य सरकार खाटू को अयोध्या और काशी की तर्ज पर आधुनिक स्वरूप देने की तैयारी में है। लगभग 250 बीघा भूमि पर कथा पांडाल, ओपन थिएटर, फूड कोर्ट, थ्री-लेयर पार्किंग और डिजिटल दर्शन जैसी 19 नई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। परियोजना की मॉनिटरिंग उपमुख्यमंत्री स्तर पर की जा रही है ताकि इसे मार्च 2026 तक पूरा किया जा सके।
पर्यटन विभाग और राज्य सड़क विकास निगम ने मंदिर परिसर के कायाकल्प का कार्य शुरू कर दिया है। यहां अयोध्या और काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर भव्य कॉरिडोर बनाया जाएगा, साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आधुनिक टॉयलेट ब्लॉक और अन्य व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।
इस बीच, 18 घंटे की बंदी के बाद सोमवार शाम 5 बजे जब लखदातार श्याम सरकार के पट खुले, तो पूरा खाटू धाम भक्तिमय माहौल में डूब गया। मुख्य मैदान में श्रद्धालु लंबी कतारों में जयकारों के साथ आगे बढ़ते रहे। दरबार में पहुंचकर भक्तों ने गुलाब, गजरा, इत्र, नारियल और प्रसाद अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। गौरतलब है कि विशेष सेवा पूजा और तिलक शृंगार के कारण रविवार रात मंदिर के कपाट बंद किए गए थे, जो सोमवार शाम दर्शनार्थ खोले गए।










