
Rajasthan Cabinet Decision : राजस्थान में आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण मंत्रिमंडल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश की सामाजिक और आर्थिक दिशा को मजबूत बनाने के लिए कई अहम फैसले किए गए।
बैठक के दौरान अशांत क्षेत्रों में स्थायी निवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए विधेयक लाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया, साथ ही एयरोस्पेस एवं रक्षा विनिर्माण तथा सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में नई नीतियों के अनुमोदन पर भी चर्चा हुई।
बैठक के बाद मंत्रि-संबंधित मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और जोगाराम पटेल ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि, “प्रदेश में अशांत क्षेत्रों में स्थायी निवासियों की संपत्तियों और किरायेदारों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए विधेयक ‘दि राजस्थान प्रोहिबिशन ऑफ ट्रांसफर ऑफ इम्मूवेबल प्रॉपर्टी एंड प्रोविजन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ टेनेंट्स फ्रॉम एविक्शन फ्रॉम प्रिमाइसेज इन डिस्टर्ब्ड एरियाज बिल, 2026’ का प्रारूप मंजूर किया गया है।”
यह विधेयक उन क्षेत्रों में जनसंख्या असंतुलन और सामाजिक अस्थिरता को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लाया जा रहा है। इस कानून के पारित होने से इन क्षेत्रों में स्थायी निवासियों को अपनी संपत्तियों को कम दामों पर बेचने मजबूर नहीं होना पड़ेगा और सामाजिक सद्भावना कायम रह सकेगी। इसे आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।
मंत्री राठौड़ और जोगाराम पटेल ने बताया कि, “प्रदेश में जल्द ही राजस्थान एयरोस्पेस और डिफेंस पॉलिसी-2025 लागू की जाएगी।” यह नीति प्रदेश में रक्षा एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित करने के साथ ही राजस्थान को एयरोस्पेस और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाने की दिशा में काम करेगी।
इसके अतिरिक्त, प्रदेश में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भी नई नीतियों को मंजूरी दी गई है, जिनसे इस क्षेत्र में निवेश और उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। इन कदमों से प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य में नई ऊर्जा का संचार होगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
मंत्रिमंडल ने इन फैसलों के साथ ही प्रदेश की सामाजिक समरसता और आर्थिक विकास को मजबूत करने के लिए कई योजनाओं को मंजूरी दी है। इन नीतियों और विधेयकों का प्रभाव न केवल प्रदेश के सामाजिक ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि औद्योगिक विकास में भी सहायक होगा। इन प्रस्तावित विधेयकों और नीतियों को अब विधानसभा के आगामी सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा तथा लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़े : LIC बिल्डिंग में महिला अफसर को किसने जलाया? 40 डेथ क्लेम लटका मामला… पानी की बोतल से खुलेगा राज















