
अजमेर : आनासागर वेटलैंड क्षेत्र में बने सेवन वंडर्स पार्क को गिराने की कार्रवाई सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2022 में तैयार हुए इस पार्क को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध करार देते हुए हटाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अजमेर विकास प्राधिकरण लगातार तोड़फोड़ अभियान चला रहा है।
पहले दिन 12 सितम्बर काे रोम का कोलोसियम पूरी तरह ध्वस्त किया गया। दूसरे दिन 13 सितम्बर मिस्र के पिरामिड, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और क्राइस्ट द रिडीमर हटाए गए। तीसरे दिन 14 सितम्बर एफिल टावर और ताजमहल को गिराने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो सोमवार को भी जारी रही। वहीं पीसा की झुकी हुई मीनार को ध्वस्त करना अभी बाकी है।
कार्रवाई के तहत न केवल प्रतिमाएं और संरचनाएं तोड़ी जा रही हैं बल्कि मलबा हटाकर स्थल को पूर्व की यथास्थिति में लाने की तैयारी भी चल रही है। पार्क की चारदीवारी भी सेवन वंडर्स निर्माण का हिस्सा होने के कारण इसे भी गिराया जाएगा।
प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट में 17 सितम्बर तक सभी अजूबों को हटाने का शपथपत्र पेश कर रखा है। ऐसे में तय समयसीमा में काम पूरा करने के लिए एडीए की टीम दिन-रात लगी हुई है।