Rajasthan Education : छोटे कंधों से उतरा भारी बैग, नई व्यवस्था से बच्चों की हुई बल्ले-बल्ले…शिक्षा विभाग ने लिया ये बड़ा फैसला

Rajasthan Education : राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल बैग का बोझ कम करने की दिशा में शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण तैयारी शुरू की है। नई शिक्षा नीति के तहत सत्र 2026-27 से पाठ्यपुस्तकों का वितरण दो चरणों में किया जाएगा। प्रत्येक चरण में सीमित पुस्तकों के वितरण से विद्यार्थियों के स्कूल बैग का भार वर्तमान की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत तक कम हो जाएगा। इससे बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी सीखने की क्षमता पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

तिमाही आधार पर मिलेगा पुस्तक वितरण
शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग कृष्ण कुणाल ने बताया कि सत्र 2027-28 से पुस्तकों का आवंटन तिमाही आधार पर किया जाएगा। इस नई व्यवस्था के लागू होने के बाद विद्यार्थियों पर पुस्तकों का भार और घटकर वर्तमान का लगभग 50 प्रतिशत रह जाएगा। यह पहल बच्चों के लिए पढ़ाई को बोझ नहीं, बल्कि आनंददायक अनुभव बनाने की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है।

शिक्षा होगी अधिक बाल-केंद्रित
पुस्तक भार में कमी से विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति बढ़ेगी, सीखने में रुचि विकसित होगी और अभिभावकों की चिंता भी कम होगी। यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के उद्देश्य के अनुरूप है, जिसमें बच्चों पर अनावश्यक शैक्षणिक दबाव कम कर समग्र और बाल-केंद्रित शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें